उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के फोटो जर्नलिस्टो का यह ब्लॉग है. आप हमारे साथ देख सकते है देश के सबसे बड़े सूबे में क्या हुआ. कुछ कही और कुछ अनकही तस्वीरो के साथ उत्तर प्रदेश फोटो जर्नलिस्ट एसोसिएसन के साथी अपनी दिनभर की भागदौड को शेयर करेंगे. उम्मीद है आपको यह ब्लॉग पसंद आएगा.
Saturday, 4 June 2011
इगनू और कांशीराम उर्दू अरबी फ़ारसी विश्वविद्यालय के बीच समझौता
लखनऊ के नॅशनल कालेज में इगनू और कांशीराम उर्दू अरबी फ़ारसी विश्वविद्यालय के बीच हुए समझौते के फ़ाइल का आदान प्रदान करते अनिश अंसारी और प्रोफ़ेसर परवीन. यह फोटो हिन्दुस्तान टाइम्स के फोटोग्राफर धीरज धवन ने शेयर किया है मोबाईल- 08574441414
No comments:
Post a Comment