उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के फोटो जर्नलिस्टो का यह ब्लॉग है. आप हमारे साथ देख सकते है देश के सबसे बड़े सूबे में क्या हुआ. कुछ कही और कुछ अनकही तस्वीरो के साथ उत्तर प्रदेश फोटो जर्नलिस्ट एसोसिएसन के साथी अपनी दिनभर की भागदौड को शेयर करेंगे. उम्मीद है आपको यह ब्लॉग पसंद आएगा.
लखनऊ के इन्द्रा नगर में सुनीता संगीत केंद्र द्वारा जन्माष्टमी के अवसर पर आयोजित राधा कृष्ण लीला के दौरान कत्थक नृत्य प्रस्तुत करते बच्चे. फोटो-कोमल सिंह - 09450748703