उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के फोटो जर्नलिस्टो का यह ब्लॉग है. आप हमारे साथ देख सकते है देश के सबसे बड़े सूबे में क्या हुआ. कुछ कही और कुछ अनकही तस्वीरो के साथ उत्तर प्रदेश फोटो जर्नलिस्ट एसोसिएसन के साथी अपनी दिनभर की भागदौड को शेयर करेंगे. उम्मीद है आपको यह ब्लॉग पसंद आएगा.
Saturday, 9 July 2011
सामूहिक विवाह
पटना के एस के मेमोरिल हाल में आयोजित सामूहिक विवाह में शामिल वर-वधू - फोटो- नागेन्द्र कुमार सिंह - दी टेलीग्राफ - पटना - 09835420005
शतरंज के खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद
पटना में शतरंज के खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद को सम्मानित करते बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी - फोटो- नागेन्द्र कुमार सिंह - दी टेलीग्राफ - पटना - 09835420005
नोयडा में महा घोटाले का आरोप
भाजपा मुख्यालय लखनऊ में उत्तर प्रदेश सरकार के ऊपर नोयडा में महा घोटाले का आरोप लगाते पार्टी के नेता. - फोटो-- जगत सिंह- पंजाब केशरी
योग सीखते स्कूली बच्चे
सरस्वती शिशु मंदिर इन्द्रानगर लखनऊ में योग सीखते स्कूली बच्चे - फोटो-- नितिन मिश्रा - लोकमत - 09415348554
स्वर्ण एवं रजत पदक विजेता एजाज सिद्दीकी
स्पेशल ओलम्पिक खेलों में साइकिलिंग की स्पद्र्धा में स्वर्ण एवं रजत पदक विजेता लखनऊ के एजाज सिद्दीकी समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव के साथ
Friday, 8 July 2011
बरेली शहर
ये तस्वीरें हैं बरेली शहर में नव विकसित होने वाली कालोनी जिसका नाम है जाग्रति नगर पर अगर इसे दुर्गति नगर कहें तो ज्यादा ठीक होगा,हाईटेंशन लाइनों के नीचे कभी भी मौत का तांडव हो सकता है इसके बावजूद लोग नये मकानों को बना रहें हैं,टेबल के नीचे का खेल शबाब पर है और बरेली विकास प्राधिकरण कानों में तेल डाले बैठा है हद तो तब है कि लोगों ने यहां खंभे को भी अपने घर की बाउंड्री में ले लिया है पिछले दिनों एक महिला की यहां करंट से चिपककर मौत हो गई तो हमें इस कालोनी में जाने का मौका मिला यहां का नजारा देख कर आंखों को यकीन ही नहीं हुआ पर सच यही है कि भ्रष्टाचार का दीमक लोकतंत्र की नीवों कों चाट रहा है और हम जैसे लोगों को सच उजागर होने पर आक्रोश का सामना भी करना पड़ता है।
मोहम्मद खालिद खां
फोटो जर्नलिस्ट
09456045786
पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की पुण्य तिथि
समाजवादी पार्टी मुख्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की पुण्य तिथि पर उनके चित्र पर माल्यार्पण करते पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव.- गोपी रस्तोगी - स्वतंत्र भारत - 09838071412
गर्मी में पानी में डुबकी
लखनऊ में उमस भरी गर्मी में पानी में डुबकी लगाते बच्चे- फोटो- नितिन मिश्रा - लोकमत- मोबाईल- 09415348554
Thursday, 7 July 2011
मुलायम सिंह यादव की गिरफ्तारी के विरोध में लखनऊ में प्रदर्शन
मुरादाबाद जाते समय रास्ते में समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव की गिरफ्तारी के विरोध में लखनऊ में प्रदर्शन करते पार्टी कार्यकर्ता.- फोटो- आशीष
मोना सिंह
सोनी टीवी में प्रसारित होने वाले सीरियल के बारे जानकारी देती मोना सिंह - फोटो-- जगत सिंह- मोबाईल- 09369245533
Tuesday, 5 July 2011
Monday, 4 July 2011
Subscribe to:
Posts (Atom)