ये तस्वीरें हैं बरेली शहर में नव विकसित होने वाली कालोनी जिसका नाम है जाग्रति नगर पर अगर इसे दुर्गति नगर कहें तो ज्यादा ठीक होगा,हाईटेंशन लाइनों के नीचे कभी भी मौत का तांडव हो सकता है इसके बावजूद लोग नये मकानों को बना रहें हैं,टेबल के नीचे का खेल शबाब पर है और बरेली विकास प्राधिकरण कानों में तेल डाले बैठा है हद तो तब है कि लोगों ने यहां खंभे को भी अपने घर की बाउंड्री में ले लिया है पिछले दिनों एक महिला की यहां करंट से चिपककर मौत हो गई तो हमें इस कालोनी में जाने का मौका मिला यहां का नजारा देख कर आंखों को यकीन ही नहीं हुआ पर सच यही है कि भ्रष्टाचार का दीमक लोकतंत्र की नीवों कों चाट रहा है और हम जैसे लोगों को सच उजागर होने पर आक्रोश का सामना भी करना पड़ता है।
मोहम्मद खालिद खां
फोटो जर्नलिस्ट
09456045786
ये तो बहुत तेज है भइया जी
ReplyDelete