उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के फोटो जर्नलिस्टो का यह ब्लॉग है. आप हमारे साथ देख सकते है देश के सबसे बड़े सूबे में क्या हुआ. कुछ कही और कुछ अनकही तस्वीरो के साथ उत्तर प्रदेश फोटो जर्नलिस्ट एसोसिएसन के साथी अपनी दिनभर की भागदौड को शेयर करेंगे. उम्मीद है आपको यह ब्लॉग पसंद आएगा.
लखनऊ के रवीन्द्रालय सभागार में पूर्व मुख्यमंत्री राम नरेश यादव के जन्मदिन पर उन्हें सम्मानित करते वरिष्ठ कांग्रेस नेता मोतीलाल बोरा और प्रमोद तिवारी. फोटो- जगत सिंह - पंजाब केशरी
पूरे उत्तर भारत में बारिस हो रही है वनारस में गंगा के किनारे की फोटो इन्द्रेस रस्तोगी ने शेयर किया है
Wednesday, 29 June 2011
आईबीएन 7 के वरिष्ठ पत्रकार शलभ मणि त्रिपाठी के साथ पुलिस द्वारा की गई बदसलूकी के विरोध में बुधवार को लखनऊ प्रेस क्लब से हज़रतगंज तक निकाले गए मार्च में शामिल पत्रकार और प्रेस फोटोग्राफर. फोटो- ज्ञान स्वामी - लोकमत - 09198809999
बाल संग्रालय लखनऊ में कांग्रेस की न्याय यात्रा में प्रदेस में बरते महिला अपराधो के विरोध में प्रदर्सन में शामिल वृद्ध महिला .
छाया-रितेश यादव (स्वतंत्र भारत) 9839771300
विधान भवन के तिलक हाल में प्रदेश की क़ानून व्यवस्था को लेकर प्रदेश के प्रमुख अधिकारियों की बैठक में मुख्यमंत्री मायावती. फोटो- गोपी रस्तोगी - स्वतंत्र भारत मोबाईल- 09838071412
आईबीएन 7 के सीनियर पत्रकार शलभ मणि त्रिपाठी के साथ लखनऊ के एएसपी बीपी अशोक द्वारा बदसलूकी किये जाने के विरोध में मुख्यमंत्री आवास से पहले रोड पर धरने पर बैठे प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया के पत्रकार