उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के फोटो जर्नलिस्टो का यह ब्लॉग है. आप हमारे साथ देख सकते है देश के सबसे बड़े सूबे में क्या हुआ. कुछ कही और कुछ अनकही तस्वीरो के साथ उत्तर प्रदेश फोटो जर्नलिस्ट एसोसिएसन के साथी अपनी दिनभर की भागदौड को शेयर करेंगे. उम्मीद है आपको यह ब्लॉग पसंद आएगा.
Friday, 3 June 2011
तराजू गायब
लखनऊ विश्व विद्यालय के द्वतीय परिसर (जानकीपुरम) में क़ानून की देवी की प्रतिमा का अनावरण तत्कालीन मुख्यमंत्री राजनाथ सिंह ने किया था लेकिन आज तराजू गायब है यह फोटो वायस आफ लखनऊ के फोटोग्राफर विजय कुमार पिंटू ने शेयर किया है मोबाईल- 09793858140
No comments:
Post a Comment