उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के फोटो जर्नलिस्टो का यह ब्लॉग है. आप हमारे साथ देख सकते है देश के सबसे बड़े सूबे में क्या हुआ. कुछ कही और कुछ अनकही तस्वीरो के साथ उत्तर प्रदेश फोटो जर्नलिस्ट एसोसिएसन के साथी अपनी दिनभर की भागदौड को शेयर करेंगे. उम्मीद है आपको यह ब्लॉग पसंद आएगा.
Friday, 15 July 2011
मांस का लोथड़ा
छंगा नाम के पैतीस वर्षीय यूवक काम से मज़दूरी करके अपने इलाज़ के लिए दर दर की ठोकरे खाता रहा किन्तु किसी ने भी इसकी गरीबी पर ध्यान नहीं दिया इसके चहरे पर लटकता मांस का लोथड़ा किसी भी दिन इसकी जान भी ले सकता है. फोटो-- ज्ञान स्वामी - 09198809999
No comments:
Post a Comment