उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के फोटो जर्नलिस्टो का यह ब्लॉग है. आप हमारे साथ देख सकते है देश के सबसे बड़े सूबे में क्या हुआ. कुछ कही और कुछ अनकही तस्वीरो के साथ उत्तर प्रदेश फोटो जर्नलिस्ट एसोसिएसन के साथी अपनी दिनभर की भागदौड को शेयर करेंगे. उम्मीद है आपको यह ब्लॉग पसंद आएगा.
Saturday, 11 June 2011
बारह फुट लम्बी मूंछो को दिखाते राम सिंह
बरेली में प्रतिवर्ष लगने वाले चौरासी के मेले में अपनी बारह फुट लम्बी मूंछो को दिखाते राम सिंह और गंगा दसहरा पर गंगा में मासूम बेटे को दुबकी लगवाता पिता यह फोटो हिन्दुस्तान बरेली के फोटोग्राफर रोहित उमराव ने शेयर किया है
ram singh ki muchho ko salam
ReplyDelete