उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के फोटो जर्नलिस्टो का यह ब्लॉग है. आप हमारे साथ देख सकते है देश के सबसे बड़े सूबे में क्या हुआ. कुछ कही और कुछ अनकही तस्वीरो के साथ उत्तर प्रदेश फोटो जर्नलिस्ट एसोसिएसन के साथी अपनी दिनभर की भागदौड को शेयर करेंगे. उम्मीद है आपको यह ब्लॉग पसंद आएगा.
Thursday, 16 June 2011
चंद्रग्रहण
वैसे तो सदी का सबसे लंबा चंद्रग्रहण देखने का पूरी दुनिया के लोगो ने उठाया है ऐसे मे इटावा के लोग आखिर इस मौके को कतई गवाना नही चाहते थे.इटावा मे दैनिक जागरण के फोटोग्राफर रवि बधेल ने चंद्रग्रहण की एक ऐसी तस्वीर सामने रखी है जो चंद्रग्रहण की बदलती हुई तस्वीर को पेश करता है
No comments:
Post a Comment